भागीरथी कला संगम ने श्रीनगर में चलाया स्वच्छता अभियान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। भागीरथी कला संगम सामाजिक संस्था के द्वारा आज स्वच्छता अभियान कार्यक्रम श्रीनगर के (पौड़ी चुंगी) के आसपास क्षेत्र डांग जाने वाले पैदल मार्ग पर चलाया गया स्वच्छता अभियान। भागीरथी कला संगम संस्था के सदस्यों द्वारा रास्ते में पड़ी हुई कांच की बोतल,प्लास्टिक ,कूड़ा कचरा और सम्पर्क मार्ग के दोनों तरफ की झाड़ियां काटी गई और मार्ग पर पड़ा फैला हुआ कूड़ा इकट्ठा करके कूड़ेदान में डाला गया। संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल ने कहा कि उक्त स्थान और सड़क के पास जगह-जगह फैला हुआ कूड़ा इकट्ठा करके डंपिंग जोन बना रखा है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर नगर निगम का क्षेत्र भी बड़ा है और उनके पास भी प्राप्त कर्मचारी नहीं है जो सफाई करने हर जगह नहीं जा सकते तो हमारा कर्तव्य भी है की अपने आसपास और अपने शहर की जिम्मेदारी खुद भी रखनी चाहिए और अन्य को भी जागरूक करना चाहिए कि कूड़ा इधर-उधर ना डालें और कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल,मुकेश नौटियाल,भगत सिंह बिष्ट,रमेश चंद्र थपलियाल,दिनेश लिंगवाल मदन गडोई,हरेंद्र तोमर आदि सदस्य गण उपस्थित रहे।