निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे विपिन गुप्ता ने साथियों का जताया आभार
गुंजन क्वात्रा/आयुष मनचंदा
हरिद्वार। नगर निगम चुनाव में वार्ड 38 के निर्दलीय प्रत्याशी रहे विपिन गुप्ता ने चुनाव में सहयोग करने वाले सभी साथियों का आभार प्रकट किया एवं भविष्य में सभी को इसी प्रकार संगठित रहकर जनहित कार्यों में भागीदारी करने का आव्हान किया। साथ साथ विपिन गुप्ता ने अपने आप को सदैव जन सेवा में समर्पित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सेवा ही उनके जीवन का लक्ष्य रहेगा।
सेंकड़ों की संख्या में वार्ड वासी और समाज सेवी आज की आभार बैठक में उपस्थित रहे।