कनखल पुलिस ने एक वारंटी दबोचा

पृथु त्रिपाठी
हरिद्वार। न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटो की शत प्रतिशत तामील किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया है. उपरोक्त आदेश के अनुपालन में न्यायालय द्वारा जारी वारंटो की तामील में थाना कनखल पुलिस द्वारा सुदामा पुत्र विनोद कुमार निवासी पंजनहेडी थाना कनखल हरिद्वार उम्र- 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। वारण्टी/अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस टीम
01. अ0उ0नि0 ललित मोहन
02. का0 1188 प्रलव चौहान।
You Might Also Like...