खादर क्षेत्र में अकीदत के साथ लोगो ने अदा की ईद की नमाज,एक दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद
पंकज राज चौहान
रुड़की। गढी संघीपुर में ईद की नमाज ईदगाह में अदा की गई,जहां बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा कर कौम की खुशहाली और मुल्क की तरक्की की दुआएं मांगी।
इमाम मस्जिद संघीपुर मुफ्ती सद्दाम हुसैन ने ईद की नमाज पढ़ाई और सभी को आपस में प्यार व मोहब्बत से रहने की नसीहत दी। मुल्क में अमनो-अमान की दुआओं के बाद सभी ने आपस में एक दूसरे के गले मिल ईद के मुबारकबाद दी। मुफ्ती मोहम्मद ताजिम सदर मुफ्ती दारुल उलूम अस आदिया एकड़ खुर्द ईदगाह के लिए चंदा इकट्ठा किया और प्यार से रहने की नसीहत की।
इस दौरान गांव के प्रधान फैय्याज अहमद,मुंतजिर प्रधान मुस्तफा,चेयरमैन इकबाल प्रधान,इकराम प्रधान मुजफ्फर,गुलजार जैनपुर,साजिद ठेकेदार, जुबेर ठेकेदार,वसीम अहमद,सरफराज अहमद,मौलाना राशिद,मौलाना गुलजार, कारी यूनुस,कारी अतीकुररहमान,मौलाना बाकिर,कारी आरिफ, हाफिज इकबाल,कारी खलील अहमद,कारी अब्दुर्रउफ,मोहम्मद रीहान,नईम अहमद,सनव्वर, मोहम्मद अखलाख, आरीब अहमद आदि जिम्मेदार हजरात मौजूद रहे।