उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल की डॉ.शोभा रावत ने किया प्रतिभाग
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण शैक्षिक भ्रमण योजना 2025 के अंतर्गत चयनित प्राध्यापकों में राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल से डॉ.शोभा रावत,असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग ने सफल प्रतिभाग किया। डॉ.शोभा रावत ने बताया कि उत्तराखंड के कुल 13 जिलों के 117 महाविद्यालयों से 40 प्राध्यापकों का चयन किया गया। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में भ्रमण के साथ ही भाषा साहित्य एवं संस्कृति अध्ययन संस्थान का भ्रमण किया जो की बहुत ही महत्वपूर्ण रहा। प्रो.वंदना झा द्वारा विषय विशेष की टीम को विशेष सम्मान दिया गया। उन्होंने बताया कि लोक जीवन में शोध की बहुत ही सामग्री है। साहित्य का विद्यार्थी होने के नाते उसे हमें अपने शोध का विषय बनाना चाहिए। पठन-पाठन शोध कार्य एवं नवाचार की बारीकियों को समझने का अवसर मिला। दुर्गम क्षेत्र के महाविद्यालय का युवा भी किस प्रकार प्रतिस्पर्धा हेतु तैयारी कर सकता है यह जानकारी साझा की गई। चयनित 40 प्रोफेसर की टीम को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत,उच्च शिक्षा सचिव डॉ.रंजीत सिंह सिन्हा एवं उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.अंजू अग्रवाल व संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रो.आनंद सिंह उनियाल ने अपनी शुभकामनाएं देकर रवाना किया। कार्यक्रम डायरेक्टर प्रोफेसर रवि शेखर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एवं प्रोफेसर बृजेश कुमार पांडे ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
डॉ.शोभा रावत ने एक बेहतरीन अवसर दिलाने हेतु उत्तराखंड सरकार उच्च शिक्षा निदेशालय एवं प्राचार्य प्रोफेसर कुंज बिहारी श्रीवास्तव का विशेष आभार जताया।