देहरादून के श्री पृथ्वीनाथ मंदिर में विराजमान हुई बालाजी धाम की पवित्र ज्योत
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। मंहत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आगामी श्री बालाजी जन्मोत्सव के पावन पर्व पर निकलने वाली श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा में श्रद्धालुओं दर्शनीय श्रीबालाजी धाम राजस्थान की पवित्र ज्योत आज देहरादून में श्री पृथ्वीनाथ जी मंदिर में विराजमान हुई।
आदर्श मंदिर पटेल नगर से प्रारंभ हुई यात्रा
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया आज निजी वाहन में मेहंदीपुर राजस्थान से श्री बालाजी धाम की पवित्र अखंड ज्योत प्रातः में आदर्श मंदिर पटेल नगर देहरादून में पहुंची जहां पवित्र ज्योत को एक सजे हुए गाड़ी में विराजमान किया गया जैसे ही पवित्र जोत आदर्श मंदिर पहुंची वहां जोरदार आतिशबाजी और जय श्री राम के जोरदार जय घोष से वातावरण श्री राम मय हो गया वहां पर प्रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी सभी ने दर्शन किए।
बैंड बाजो व ढोल नगाड़ों के साथ हुआ प्रस्थान
इसके पश्चात आगे आगे डीजे की गाड़ी, बैंड व ढोल नगाड़े ध्वज और भजन कीर्तन करते हुए पवित्र ज्योत आदर्श मंदिर पटेल नगर से पृथ्वीनाथ जी मंदिर में विराजमान हुई जहां आचार्य भारत भूषण भट्ट जी ने पवित्र जोत का पूजन किया और सामूहिक आरती कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
ज्योत का किया भव्य स्वागत
इस अवसर पर भक्त जनों ने पुष्प वर्षा शीतल पेय वितरण आइसक्रीम आदि वितरण कर जोरदार स्वागत किया पवित्र ज्योत आगामी आयोजन तक मंदिर में विराजमान रहेंगी।
माननीयों ने भी किये ज्योत के दर्शन
ज्योत का दर्शन आदर्श मंदिर पटेल नगर के अध्यक्ष राकेश एवं समस्त कमेटी के साथ ही अरुण शर्मा राजीव जायसवाल पूर्व मेंयर सुनील उनियाल गामा, पूर्व राज्य मंत्री अशोक वर्मा लालचंद शर्मा के साथ पूर्व विधायक राजकुमार और श्याम सेवा मंडल गढ़ी डकरा से हरिराम अग्रवाल श्याम प्रेमी परिवार से दीपक गर्ग अंकुश अग्रवाल शिव मंदिर इंदिरा नगर से संजय अरोड़ा एमपी यादव पार्षद वैभव अग्रवाल,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल दीपक शरण अग्रवाल कांग्रेस नेता दमन राणा दिनेश गुप्ता शिवसेना उत्तराखंड प्रमुख गौरव कुमार अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा आदि ने किया।
नवरात्र पर हुई षष्टम स्वरूप की पूजा
इससे पूर्व आज मंदिर में प्रातः मां भगवती के छठे स्वरूप मां कात्यायनी देवी की पूजा अर्चना की गई और सुंदर भजन कीर्तन भी हुए।
इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर आचार्य भारत भूषण भट्ट पंकज शर्मा दीपक मित्तल नवीन गुप्ता विक्की गोयल रोहित अग्रवालदिलीप सैनी अनिल गोयल तुषार बंसल श्रीमती प्रीति गुप्ता संगीता गुप्ता मेगा गर्ग रीना अनामिका अग्रवाल अवंतिका दीप्ति हर्ष आहूजा ललिता आहूजा मित्र,एडवोकेट राजकुमार गुप्ता ,रजनीश यादव प्रदीप गोयल राजेंद्र आनंद कपिल गुप्ता शरद गोयल नीरज गोयल दीपक मित्तल कान्हा मित्तल संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।