हरिद्वार के जीरो जोन में ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक से श्रद्धालुओं को मिली राहत
विजय कुमार बंसल
हरिद्वार। आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत "सिटी कोतवाली हरिद्वार पुलिस द्वारा पोस्ट ऑफिस तिराहे से भीमगौड़ा बैरियर तक" चयनित जीरो जोन में बैट्री रिक्शा का प्रवेश एवं आवागमन पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित करने के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
🪸जरूरतमंदों के लिए विशेष व्यवस्था-
उक्त ज़ोन में बीमार, असहाय एवं दिव्यांग जनों के लिए अलग से पैडल रिक्शा की व्यवस्था की गई है।
कप्तान की इस जनहितार्थ पहल पर कोतवाली हरिद्वार पुलिस के इस कदम की प्रशंसा करते हुए स्थानीय निवासियों एवं हरिद्वार आ रहे श्रद्धालुगण इसे अनवरत जारी रखने का आग्रह भी कर रहे हैं। पहले भी हर-की-पैड़ी आ चुके कई श्रद्धालुगण द्वारा बताया गया कि बैट्री रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने से अब यात्री बिना किसी तकलीफ के आसानी से मां गंगा एवं ब्रह्मकुंड के दर्शन व स्नान कर पा रहे हैं जो कि बैट्री रिक्शा की भीड़ के बीच अक्सर काफी मुश्किल भरा काम हो जाता था।