बजरंग दल ने हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर की बैठक
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रोहित गिरी
हरिद्वार। चेतन ज्योति आश्रम में बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा आगामी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी 6 अप्रैल 2025 को होने वाले हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई बैठक में प्रमुख रूप से हनुमान जी की भव्य पूजा अर्चना, शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हनुमान जन्मोत्सव के दौरान हर गली, मोहल्ले और क्षेत्र में विशेष रूप से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और भक्तों के लिए विशेष आरती और भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही, बजरंग दल के स्वयंसेवक समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए सुरक्षा और सहयोग प्रदान करेंगे बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस महापर्व को धूमधाम से मनाएं और धार्मिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लें। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े बैठक में उपस्थित नवीन प्रधान,अमित मुल्तानिया,सतनाम ,शिवम् महेंद्र ,हरीश कालरा ,नवीन शर्मा ,आशीष चावला,रोबिन,सुजीत,प्रदीप,निशांत गोस्वामी ,पंकज भटोला,शिवकुमार राजपूत व अनय पदाधिकारी मौजूद रहे।