प्रो.इंदु ने स्थापित किए नए प्रतिमान - प्रो.रौथाण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर उत्तराखंड की निदेशक प्रो.इंदु पाण्डेय खंडूड़ी पिछले दिवस पर सेवानिवृत्त हो चुकी। उनकी विदाई हेतु केंद्र में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एम.एम.एस.रौथाण ने की। कार्यक्रम के शुरुवात में केंद्र के वर्तमान कार्यवाहक निदेशक डॉ.राहुल कुंवर सिंह ने सभी का स्वागत किया। कुलपति प्रो.एम.एम.एस.रौथाण ने कहा कि प्रो.इंदु ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रतिमान स्थापित किए। उन्होंने इस केंद्र के माध्यम से 1600 से अधिक शिक्षक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिलवाया और 35 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए। विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो.आर.के.ड्योढ़ी ने प्रो.इंदु के व्यक्तित्व को प्रेरक और समर्पित भाव से काम करने वाला बताया। चौरास कैंपस के निदेशक प्रो.आर.एस.नेगी ने प्रो.इंदु के कार्यों की प्रशंसा की। केंद्र के पूर्व सहायक निदेशक ने प्रो.विजय ज्योति ने कहा कि प्रो.इंदु जेएनयू जैसे विश्वविद्यालय से यहां सेवाएं देने आईं,यही अपने आप में बड़ी बात है। केंद्र के पूर्व सहायक निदेशक प्रो.जी.के.जोशी ने भी प्रो.इंदु के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में केंद्र की प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव डॉ.कविता भट्ट ने कहा कि प्रो.इंदु एक उत्तम प्राध्यापक और अच्छी व्यक्तित्व रही हैं कार्यक्रम का संचालन केंद्र के सहायक निदेशक डॉ.सोमेश थपलियाल ने किया।
कार्यक्रम में पूनम,पारुल,बलवीर,अनिल,ओमप्रकाश और अन्य शोधार्थी इत्यादि उपस्थित रहे।