मसूरी में स्ट्रॉबेरी बैंक में बहते सीवरेज से लोगों का हाल बेहाल
सुनील सोनकर
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में सिवरेज परियोजन के तहत डाली गई सीवरेज लाइन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में लगातर सिवरेज लाइने और चैंबर लीक होने के कारण लोग परेशान है। मसूरी के स्ट्रॉबेरी बैंक बिजली स्टेशन के पास काफी दिनों से सीवरेल चेंबर के ओवर फलो और सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण सिवरेज का गंदा पानी और गंदगी क्षेत्र में बहने के कारण लोग परेशान हैं क्षेत्र में बदबू और गंदगी से लोगो का हाल बेहाल हैं। सीवरेज का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है परंतु ना तो इस ओर जल निगम और ना ही गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं। स्थानीय लोग अरविंद रावत, नितीन वर्तवाल, मनवरी वर्तवाल, गोंविद नौटियाल, महजवी अंसारी, षाहीद ने बताया कि क्षेत्र में लगातार सीवरेज बहने और चैबर के ओवरफ्लो हो रहे है जिससे लोगों क्षेत्र में बदबू और गंदगी से लोग परेशान है बिमारी फैलने का खतरा है बच्चे बिमार हो रहे है उन्होने कहा कि लगातार गढ़वाल जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को सीवरेज चैबर ठीक करने के लिए कहा जा रहा है परंतु कोई भी इस और ध्यान नहीं दे रहा है उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से गुहार लगाइए कि स्ट्रॉबेरी बैंक में हो रही सीवरेज की समस्या से जल्द निदान दिलाई जाये। क्षेत्रीय सभासद अमित भट्ट ने कहा कि स्ट्रॉबेरी बैंक में पिछले काफी समय से सीवरेज लाइन के क्षतिग्रस्त और सीवरेज चैंबर के लीकेज होने की समस्या हो रही है उनके द्वारा लगातार जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है परंतु कोई भी दिशा में ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं ह।ै दोनों ही विभाग के अधिकारियों में आपस में सामंजस्य नहीं है आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है जिससे लोग काफी परेशान है क्षेत्र में गंदगी और बदबू से लोगों का हाल बेहाल है उन्होंने कहा कि अगर जल्द संबंधित विभाग द्वारा स्ट्रॉबेरी बैंक में सीवरेज की हो रही समस्या को दूर नहीं किया जाता तो वह क्षेत्र की जनता के साथ दोनों विभागों के अधिकारियों के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए वाध्य होना पडेगा।
गढ़वाल जल संस्थान के सहायक अभियंता त्रिपेन सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र में सीवरेल की समस्या और चौंबर ओवरफ्लो को लेकर विभाग द्वारा कर्मचारियों को समय-समय पर भेजा जा रहा है लगातार चेंबर के ओवरफ्लो की समस्या को देखते हुए उनके द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मौके पर भेंज कर समस्या का ठोस निराकरण करने की कार्रवाई की जाएगी।
जल निगम की अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा ने बताया कि सीवरज परियोजना के बाद मसूरी में सीवरेज लाइनों के डालने के बाद डालने के बाद टेस्ट किया गया है जिसके बाद जल निगम द्वारा मसूरी गढ़वाल जल संस्थान को सौंप दिया गया है ऐसे में सीवरेज चैंबर क्यों ओवर फलो हो रहा है इसकी जिम्मेदारी गढ़वाल जल संस्थान की है उन्होंने कहा कि जल्द गढ़वाल संस्थान के अधिकारियों के साथ जल निगम के अधिकारी क्षेत्र का स्थालीय निरीक्षण करेंगे और स्ट्रॉबेरी बैंक में हो रही सीवरेज की समस्या को दूर किया जायेगा।