एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार ने किए सन 2024में किए सहराहनीय कार्य
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार ने किए सन 2024में किए सहराहनीय कार्य
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/ पीयूष सूरी
हरिद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक नगर( नोडल अधिकारी AHTU) जूही मनराल के निकट पर्यवेक्षण में एवं शाखा प्रभारी निरीक्षक महोदय विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में पूरे वर्ष 2024 में असाधारण प्रदर्शन करते हुए पूर्व के सभी अभियानों में अर्जित रिकॉर्ड में अतुलनीय स्वर्ण आभा राज्य में ही नहीं अपितु पूरे देश में बिखरते हुए जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा वर्ष 2024 में टीम द्वारा किया गया कार्य ;–
(1) ऑपरेशन मुक्ति (भिक्षा नहीं शिक्षा दे) अभियान में कुल 184 बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ते हुए स्कूलों में दाखिला कराया गया।
(2) ऑपरेशन स्माइल में टीम द्वारा कुल 611 गुमशुदाओ को खोजा गया
जिसमें 201 लावारिश/गुमशुदा बालक बच्चों को रेस्क्यू कर उनके परिवारों की खुशियां लौटाई है।
और दैनिक कार्यवाही में
आज दिनांक 01/01/2025 की नव वर्ष की सुबह का गणेश करते हुए दौराने गुमशुदा तलाश बालक ,बालिका /महिला ,पुरुष हरिद्वार नगर क्षेत्र सतर्कता/ तत्परता दिखाते हुए तीन बालकों को रेस्क्यू किया गया जिन्होंने मौके पर पूछताछ में अपने विषय में निम्न जानकारी दी है। 1. विवेक पुत्र भगत सिंह उम्र 16 वर्ष निवासी मोहदीनपुर मेरठ , उत्तर प्रदेश उक्त बालक को हरिद्वार नई घाट से लावारिस अवस्था में रेस्क्यू किया गया उक्त बालक दो दिवस पूर्व अपने घर से हरिद्वार आया है और नई घाट पर छोटा-मोटा काम करके रात्रि में घाट पर ही सो कर अपना जीवन यापन कर रहा था। 2.दानिश पुत्र मोo इस्लाम उम्र 15 वर्ष निवासी आरा,बिहार को हर की पौड़ी घाट हरिद्वार से लावारिस अवस्था में रेस्क्यू किया गया बालक आने जाने वाले यात्रियों से खाने का सामान व पैसे मांग कर गुजर बसर कर रहा था।3.विक्की गिरी पुत्र त्रिलोक गिरी उम्र 12 वर्ष निवासी वीरगंज नेपाल जो एक सप्ताह पहले हरिद्वार आ गया था। उक्त सभी बालकों को चिकित्सा परीक्षण उपरान्त आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक महोदय के बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां उचित काउंसलिंग कर बाद विधिक/आवश्यक कार्यवाही उपरांत बालकों को खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण दिलवाया गया।आदेश अनुसार प्रभारी निरीक्षक बालकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बालकों के परिजनों से संपर्क/तलाश की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।