एचएनबी गढ़वाल विवि के एमए अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक इकाइयों का शैक्षिक भ्रमण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत विकसित नवीन पाठ्यक्रम को साकार रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए,हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग ने एमए चतुर्थ सेमेस्टर के 22 छात्रों के लिए Ultra Craft Molders Pvt Ltd और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL),हरिद्वार का एक दिवसीय शैक्षिक-औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया। यह भ्रमण 4 और 5 अप्रैल को संपन्न हुआ,जिसमें छात्रों को उद्योग की कार्यप्रणाली और प्रबंधन संरचना को नजदीक से जानने का अवसर मिला। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को औद्योगिक क्षेत्र की जमीनी सच्चाइयों से परिचित कराना,उत्पादन तकनीकों,कार्य-प्रवाह,प्रबंधन रणनीतियों तथा आर्थिक अवधारणाओं के व्यावहारिक अनुप्रयोग को समझाना था। बीएचईएल हरिद्वार के सहायक अभियंता रमेश प्रसाद एवं उप अभियंता राज कमल ने छात्रों को बीएचईएल की विभिन्न यूनिट्स,विभागों और उनके संचालन की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने उत्पादन चक्र,गुणवत्ता नियंत्रण,मानव संसाधन प्रबंधन,आपूर्ति श्रृंखला और तकनीकी नवाचार जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। छात्रों के लिए यह अनुभव अत्यंत शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक रहा। उन्होंने बताया कि कक्षा में पढ़ाए गए आर्थिक सिद्धांतों को वास्तविक उद्योग में लागू होते देखना उनके लिए आंखें खोलने वाला अनुभव था। इससे उन्हें यह समझने में मदद मिली कि कैसे अर्थशास्त्र की जटिल अवधारणाएं उत्पादन,श्रम,निवेश और प्रबंधन के स्तर पर प्रभावी भूमिका निभाती हैं। भ्रमण के अंतर्गत छात्रों को व्यावहारिक अनुभव के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करनी होगी जो उनके पाठ्यक्रम मूल्यांकन का एक हिस्सा होगी। यह प्रक्रिया न केवल उनके विश्लेषणात्मक कौशल को बढ़ाएगी,बल्कि उन्हें वास्तविक औद्योगिक परिदृश्य में सोचने और समझने की दिशा में भी तैयार करेगी। विभागाध्यक्ष प्रो.एम.सी.सती ने औद्योगिक भ्रमण की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक पहल हमारे छात्रों को भविष्य के लिए आवश्यक व्यावसायिक दक्षता और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने में अत्यंत सहायक हैं। Ultra Craft Molders Pvt Ltd और BHEL का यह भ्रमण छात्रों की सीखने की यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस सहयोग के लिए Ultra Craft Molders Pvt Ltd और बीएचईएल हरिद्वार प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एनईपी-2020 शिक्षा को व्यवहारिकता से जोड़ने की जो परिकल्पना करता है,यह भ्रमण उसी सोच को धरातल पर लाने का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे,जिससे छात्रों को उद्योग-शिक्षा समन्वय का लाभ मिलता रहेगा। इस भ्रमण का सफल आयोजन अर्थशास्त्र विभाग के संकाय सदस्यों में प्रो.प्रशांत कंडारी,डॉ.हीरण्यमय रॉय और डॉ.चंद्रशेखर के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इन शिक्षकों ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें औद्योगिक भ्रमण के प्रत्येक चरण में सक्रिय रूप से सहभागी बनाया। नमन,अनुष्का,पुनीत,पवन,रितिका,वर्णिका,रोहित आदि छात्र छात्राएं शामिल रहे।