नगर निगम हरिद्वार के सफाई कर्मचारी सहित दो चोर, चोरी के माल सहित गिरफ्तार
नगर निगम हरिद्वार के सफाई कर्मचारी सहित दो चोर, चोरी के माल सहित गिरफ्तार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
यश वर्मा
रायवाला।थाना रायवाला पर कविता गोस्वामी पत्नी मूलचन्द गोस्वामी निवासी पाल बस्ती हरिपुर कलां जनपद देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि चोरों द्वारा उनके घर से ज्वैलरी व कुछ नगदी आदि चोरी कर लिया गया है। वादिनी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायवाला जिस पर मुकदमा अपराध संख्या 236/24 अंतर्गत धारा 305(A) BNS थाना रायवाला जनपद देहरादून बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मुकदमा के खुलासे हेतु उ0नि0 विनय शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। उक्त गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं घटनास्थल के आस पास लगे cctv कैमरों का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात पुलिस टीम प्रेम विहार चौक से होते हुए अपने-अपने प्राइवेट वाहनो से गस्त करते हुए मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे गोडविन होटल के पास पहुंचे तो थाना डोईवाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 323/24 अंतर्गत धारा 305(A), 331(4) BNS बनाम अज्ञात में सुरागरसी पतारसी में नियुक्त कर्मचारी कानि0 1131 धर्मेंद्र नेगी व कानि0 606 कुलदीप सिंह गोडविन होटल के पास मिलेl अज्ञात चोरों के सम्बन्ध में मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस कर्म0गण द्वारा एक संयुक्त टीम बनाकर रेलवे पुल के नीचे सूखी नदी मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे मोतीचूर बस्ती की ओर जाने वाले रेलवे अन्डरपास सूखी नदी के पास झाडियो की आड नदी के किनारे बैठे दो व्यक्तियों को पुलिस कर्म0गण द्वारा एकदम दबिश देकर भागने का मौका दिये बिना मौके पर ही पकड लिया। पकडे गये व्यक्तियो से बारी बारी से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम फिरोज पुत्र साजिद निवासी भोजपुर थाना पीपलसाना जनपद मुरादाबाद हाल निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून ( सपेरा बग्गा का जमाई) उम्र 25 वर्ष, तथा जाति से छैमार होना बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम तेजस पुत्र गौरानाथ निवासी झुग्गी झोपडी चन्डीघाट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष, तथा अपने आप को सपेरा जाति से होना बताया। बरामदा माल के सम्बन्ध मे पकडे गये दोनो व्यक्तियो से सख्ती से पूछताछ की गयी तो फिरोज द्वारा बताया कि जो मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, तीन जोड़ी कान की छोटी बाली मुझसे बरामद हुयी है वह हम दोनो व बादशाह उर्फ नफीस पुत्र वसीम निवासी भोजपुर थाना पीपलसाना जनपद मुरादाबाद द्वारा हाथों मे लाठी डन्डे लेकर दिनांक 05-06/12/2024 की रात्री मे हरिपुर कलां मे इसी नदी के किनारे बस्ती मे एक बन्द मकान का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था, उस घर से काफी सामान मिला था जिनको हमारे द्वारा नदी के किनारे झाडियो की आड मे बैठकर खोलकर देखा तो उसमे काफी सामान आर्टीफिशियल/नकली था, जिनको हमने वही छोड दिया था। बाकी सोने का सामान हम लोग अपने साथ लेकर चले गये थे। बादशाह रिश्ते मे मेरा जीजा लगता है तथा वह घुमन्तु किस्म का व्यक्ति है उसका कोई लगा बन्धा ठिकाना नही है। उक्त चोरी की घटना के बाद बादशाह और मैने अपने- अपने हिस्से का सामान बांट लिया था, बादशाह के हिस्से मे एक सोने की चैन व 4-5 हजार रुपये नकदी आयी थी जो उसके पास है तथा बाकी सामान मैने व तेजस ने आपस मे बांट लिया है। जो सामान आपने मुझसे व तेजस से बरामद कर लिया है। इसके अतिरिक्त उक्त बरामदा चैन पीली धातु के सम्बन्ध मे फिरोज उपरोक्त से पूछा तो बताया कि दिवाली के आस पास मैने तथा मेरे जीजा बादशाह के द्वारा नकरौंदा हर्रावाला देहरादून मे एक घर से एक चैन व एक कान की बाली चोरी की थी उस चोरी के माल के बंटवारे मे यह चैन मेरे हिस्से मे आयी थी। तेजस उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं नगर निगम हरिद्वार में करीब 02 वर्ष से सफाई का काम करता हूँ। बरामदा चैन को थाना डोईवाला के कर्म0गणों द्वारा अपने मोबाईल पर विवेचक द्वारा उपलब्ध करायी गयी पीडिता द्वारा पहनी चैन की फोटो को देखकर तस्दीक किया गया कि यह वही चैन जो हमारे थाने के मु0अ0सं0 323/24 अंतर्गत धारा 305(A), 331(4) BNS से सम्बन्धित है। पकडे गये व्यक्तियो द्वारा पूछताछ मे बताया कि हरिपुर कलां की चोरी के दौरान आर्टिफिशियल/नकली सामान व एक आधार कार्ड को इसी नदी के किनारे आस पास झाडियो मे फेंका है उक्त सामान की बरामदगी के सम्बन्ध मे पकडे गये व्यक्तियो से कहा गया तो इनके द्वारा उक्त सामान की बरामदगी करवाने की बात कही गयी जिस पर उक्त माल की बाउम्मीदगी बरामदगी के लिये पकडे गये व्यक्तियो को साथ लेकर उनके बताये स्थान पर चल दिये । दोनों व्यक्तियों द्वारा सूखी नदी के किनारे- किनारे आगे- आगे चलकर झाडियों के अन्दर एक सफेद कपडे मे लिपटे सामान की ओर इशारा कर बताया कि यह वही आर्टिफिशियल/नकली सामान है जिसके सम्बन्ध मे हमने आपको बताया है। उक्त सामान को झाडियो के अन्दर से निकालकर चैक किया तो कपडे के अन्दर से दो जोड़ी कान के झुमके (एक जोड़ी बड़ा एक जोड़ी छोटा) हरे लाल पीले रंग के आर्टिफिशियल, एक बड़ा हार आर्टिफिशियल पीली धातु का जिस पर देवी, देवता की प्रतिमा लगी है मोतीनुमा , एक चैन जिसमें चार काले रंग के मोती लगे हैं मय पेंडल झालरनुमा आर्टिफिशियल पीली धातु का, एक जोड़ी कान के झुमके (मोती पत्थर) आसमानी रंग का, एक जोड़ी हाथ के कंगन प्लास्टिक के कलरफुल, एक अंगूठी हरा नग लगी सफेद धातु की व एक आधार कार्ड कविता गोस्वामी नाम का जिसका आधार कार्ड न0 6318 0140 8178 अंकित है, बरामद हुआ। बरामदा माल की शिनाख्त हेतु मुकदमा वादिनी श्रीमती कविता गोस्वामी पत्नी श्री मूलचन्द गोस्वामी निवासी पाल बस्ती हरिपुर कलां को उसके मो0न0 8534055876 से सम्पर्क कर वास्तुस्थिति से अवगत कराकर बरामदा माल की शिनाख्त हेतु मौके पर आने के लिये कहा, जो कुछ समय पश्चात अपने पति श्री मूलचन्द गोस्वामी के साथ मौके पर आयी तथा पकडे व्यक्तियो से बरामदा माल व उनकी निशांदेही से बरामदा माल व अपने आधार कार्ड को देखकर तस्दीक किया तथा बताया कि यह वही माल व आधार कार्ड है जो मेरे घर से चोरी हुआ है। मुकदमा उपरोक्त में माल बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)331(4)/3(5) BNS की बढोत्तरी की गई। अभियुक्तगण उपरोक्त को थाना रायवाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 236/24 अंतर्गत धारा 305(A)317(2)/3(5) BNS व थाना डोईवाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 305(A), 331(4) 317(2)/3(5) BNS में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
====================
1-फिरोज पुत्र साजिद निवासी भोजपुर थाना पीपलसाना जनपद मुरादाबाद हाल निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून ( सपेरा बग्गा का जमाई) उम्र 25 वर्ष,
2-तेजस पुत्र गौरानाथ निवासी झुग्गी झोपडी चन्डीघाट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष,
बरामदगी
=================
एक मंगलसूत्र पीली धातु का मय काली मोती की चैन जिसमे 06 पीली धातु के मोतीनुमा गोली लगे, एक जोडी कान के गोल टॉप्स डिजाईननुमा पीली धातु के, तीन जोड़ी कान की छोटी बाली, एक लौंग पीली धातु, एक पीली धातु की नाक की छोटी नथनी जिसके नीचे पीली धातु के चार मोती के लगे हैं व एक जोड़ी सफेद धातु की पायजेब व दो जोड़ी कान के झुमके (एक जोड़ी बड़ा एक जोड़ी छोटा) हरे लाल पीले रंग के आर्टिफिशियल, एक बड़ा हार आर्टिफिशियल पीली धातु का जिस पर देवी, देवता की प्रतिमा लगी है मोतीनुमा , एक चैन जिसमें चार काले रंग के मोती लगे हैं मय पेंडल झालरनुमा आर्टिफिशियल पीली धातु का, एक जोड़ी कान के झुमके (मोती पत्थर) आसमानी रंग का, एक जोड़ी हाथ के कंगन प्लास्टिक के कलरफुल, एक अंगूठी हरा नग लगी सफेद धातु की, एक आधार कार्ड कविता गोस्वामी नाम का जिसका आधार कार्ड न0 6318 0140 8178, एक चैन पीली धातु
=================
(1) उ0नि0 विनय शर्मा चौकी प्रभारी हरिपुरकलां थाना रायवाला
(2) अपर उ0नि0 योगेन्द्र खोटियान थाना रायवाला
(3) हे0कानि0 28 विमल थाना रायवाला
(4) कानि0 1166 सुनील थाना रायवाला
(5) कानि0 1131 धर्मेन्द्र थाना डोईवाला
(6) कानि0 606 कुलदीप थाना डोईवाला