पेयजल को लेकर कंट्रोल रुम में आने वाली हर शिकायत को गम्भीरता से लें - जिलाधिकारी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। ग्रीष्मकाल में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति को लेकर जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने जिला कार्यालय में वीसी के माध्यम से पेयजल व जल संस्थान के सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिये कि पेयजल को लेकर कंट्रोल रुम में आने वाली प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति की निरंतरता को बनाये रखने के लिए पम्पिंग की समयसीमा को बढ़ना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि पम्प ऑपरेटर की समस्या और पम्प के खराब होने जैसी शिकायत न आने पाये। उन्होने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रीष्मकाल में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति नहीं होने के कारण प्रभावित ऐसे सम्भावित सभी 289 गांवों में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पेयजल की समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स को स्थिति पर निरंतर नजर बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। उन्हानें जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को जनपद क्षेत्रांतर्गत पेयजल समस्याओं की शिकायतों को प्राप्त करने व उसके त्वरित समाधान हेतु पौड़ी व कोटद्वार में बनाये गये कन्ट्रोल रुम को सक्रिय रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि चार नगरों यथा पौड़ी,श्रीनगर,थलीसैंण व जोंक के साथ-साथ 9 विकास खण्डों यथा पौड़ी,बीरोंखाल,खिर्सू,एकेश्वर,कोट,पाबौ,पोखडा, कल्जीखाल व थलीसैंण के लिए जल संस्थान कार्यालय पौड़ी में कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है,जिसके सम्पर्क नम्बर-01368222015,8755069272,9997186712,8477873030 पर पेयजल सम्बंधी शिकायतें दर्ज करायी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि तीन नगर निकायों कोटद्वार,दुगड्डा व सतपुली सहित 6 विकास खण्डों,द्वारीखाल,दुगड्डा,यमकेश्वर,रिखणीखाल,जयहरीखाल व नैनीडांडा के लिए जल संस्थान कार्यालय कोटद्वार में कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गयी है,जिसके सम्पर्क नम्बर-01382222219,6399322568,9917534516 पर आम नागरिक पेयजल सम्बंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कन्ट्रोल रुम विकास भवन पौड़ी में स्थापित किया जा चुका है,जिसके सम्पर्क नम्बर-01368222970,7456983864,9895978117,9897597742,8126326610 हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कन्ट्रोल रुम में आने वाली आमजनों की कुछ शिकायतें मांग आधारित हो सकती हैं,जिनका त्वरित एवं शीघ्र निस्तारण कर पाना सम्भव नहीं होता है। उन्होंने ऐसी शिकायतों को संजीदगी के साथ सुनते हुए इन्हें पृथक से शिकायत पंजिका में दर्ज करना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल के अलावा जल संस्थान व जल निगम के अन्य विभागीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित थे।