मार्च में उपनल कर्मचारी एक दिवसीय अनशन नई दिल्ली जंतर मंतर पर बैठेंगे
सबसे तेज प्रधान टाइम्स हरीश वलेजा
मार्च में जंतर मंतर पर बैठेंगे एकदिवसीय अनशन पर ।
लगभग 10000 उपनल कर्मचारी रिव्यू पिटीशन के लिए जाएंगे।
यमुना कॉलोनी स्थित उपनल कर्मचारी महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई बैठक में विभिन्न संगठनों द्वारा प्रतिभाग किया गया I उपनल महासंघ समस्त जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, विभाग अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी उपस्थित थे, सभी पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों द्वारा सरकार पर उपनल कर्मचारी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। सभी उपनल महासंघ के जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों का विषय सुनने के पश्चात संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया आगामी मार्च में उपनल कर्मचारी एक दिवसीय अनशन नई दिल्ली जंतर मंतर पर बैठेंगे ! प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल द्वारा कहा गया कि उपनल कर्मचारी के विषय में सरकार का यह रवैया मंजूर नहीं है जब हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश उपनल कर्मचारियों के हित में है तो कहीं ना कहीं सरकार वर्षों से उपनल कर्मचारी का शोषण कर रही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही साथ समस्त 13 जनपदों के लगभग 10000 उपनल कर्मचारियों द्वारा सरकार के विरुद्ध कंटेंप्ट आफ कोर्ट लगाया जाएगा।
बैठक में उपनल कर्मचारी महासंघ जिला अध्यक्ष हरिद्वार योगेश बडोनी मौजूद रहे।