कौशल्या के चुनाव मैदान में आने से चुनाव का माहौल हुआ त्रिकोणीय
कौशल्या के चुनाव मैदान में आने से चुनाव का माहौल हुआ त्रिकोणीय
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 25 आचार्यान मे कौशल्या के चुनाव मैदान में आने से चुनाव का माहौल त्रिकोणीय हुआ कौशल्या जीत के प्रति आस्वस्थ हरिद्वार 3 जनवरी 2024 कनखल स्थित वार्ड नंबर 25 मोहल्ला आचार्यान से आम आदमी पार्टी से श्रीमती कौशल्या चुनाव मैदान में है जिसके चलते क्षेत्र का चुनाव संघर्ष पूर्ण हो गया है अन्य पार्टी के उम्मीदवार एड़ी से चोटी तक का जोर लगाने हेतु उतारु हो रहे हैं किंतु क्षेत्र का चुनाव माहौल त्रिकोणीय हो गया है तथा क्षेत्र की वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती रेखा वाल्मीकि के पुत्रवधू श्रीमती कौशल्या के चुनाव मैदान में ताल ठोक देने से संघर्ष कडा दिखाई दे रहा है श्रीमती कौशल्या ने कहा मैं जन सेवा करने के उद्देश्य से आई हूं तथा क्षेत्र की समस्याओं से भली भांति परिचित हूं अगर जनता ने मुझ पर विश्वास जमाया तो मैं निस्वार्थ भाव से उनकी सेवा करूंगी मैं अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आस्वस्थ हूं मेरी जीत लगभग तय है