मोशन एजुकेशन हरिद्वार ने किया सेमिनार आरम्भ का सफल आयोजन
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। 23 मार्च 2025 को मोशन एजुकेशन हरिद्वार ने भेल कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 4 में "आरम्भ" नामक एक दिवसीय सेमिनार का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम छात्रों की याददाश्त बढ़ाने की तकनीक, प्रभावी अध्ययन विधियों और अकादमिक सफलता की रणनीतियों पर केंद्रित था,जिसे छात्रों और अभिभावकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। सेमिनार में 300 से अधिक छात्र अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित रहे और कार्यक्रम में गहरी रुचि दिखाई।
विशेषज्ञों द्वारा ज्ञानवर्धक सत्र कार्यक्रम का नेतृत्व आशुतोष शर्मा, यशोदानंद, पंकज शर्मा, हरीश शर्मा, गोपाल शर्मा, जागेश पाल, चिरंजीव, उमेश शर्मा, प्रवीण कपिल, गगन शर्मा, अरुण शर्मा और रोहित कपूर (एम.डी. मोशन हरिद्वार), उपमा जौहरी (डायरेक्टर),आशुतोष विजय(कोटा), अश्वनी सोनी, आकाश पांडे, दिग्विजय सिंह तोमर (एनआईटी वारंगल) और मोशन एजुकेशन हरिद्वार के फैकल्टी एवं स्टाफ ने किया।
मुख्य अतिथि आदेश चौहान ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और नीट और जेईई में सफल हुए छात्रों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
"आरम्भ" सेमिनार मोशन एजुकेशन हरिद्वार के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुआ,जिसने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित किया।