मसूरी में ब्रेक फेल होने से पहाड़ से टकराई कार,चार घायल
सुनील सोनकर
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में शनिवार को मसूरी देहरादून मार्ग कोलूखेत के पास एक कार के ब्रेक फेल हो गए जिसके कारण वह पहाड़ से टकरा गई जिसमें सवा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया। मसूरी पुलिस ने बताया कि मसूरी से देहरादून वापस जा रही कार डीएल 4 सी ए.जेड 2264 अचानक से कालू खेत के पास ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गई व कार चालक ने सूझबूझ से कार पहाड़ी की ओर ले गया जिससे टकराकर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होने कहा कि कार में सवार कार चालक प्रेम दत्त पुत्र चतर सिंह उम्र 35 वर्ष, प्रवीण कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार उम्र 44 वर्ष, प्रदीप पुत्र श्यामलाल उम्र 28 वर्ष और विशाल पुत्र स्वर्गीय रविंद्र कुमार शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी निवासी सुल्तानपुरी नई दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून हायर सेंटर ले जाया गया । उन्होने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। व घटना की सूचना घायलों के परिजनों को भी दे दी गई है।