गंगा को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी - डॉ. आरुषि निशंक
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। हिंदू नव संवत्सर (विक्रम संवत २०८२) एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर रुड़की में लक्ष्मीनारायण घाट,उत्तरी गंगनहर पर आयोजित माँ गंगा आरती का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम सभी गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लें। स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. आरुषि निशंक के सान्निध्य में सैकड़ों महिलाओं ने उत्तराखंड की पारम्परिक वेशभूषा नथ,गुलबंद और पिछोड़ा पहनकर इस ऐतिहासिक आरती में सहभागिता की। डॉ. आरुषि निशंक ने कहा कि रुड़की की मेयर अनीता अग्रवाल की पहल से अब रुड़की में भी रोज माँ गंगा की दिव्य-भव्य आरती होगी। स्पर्श गंगा की टीम प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ गंगा,निर्मल गंगा के संकल्प को साकार कर रही है और 2009 से स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दे रही है। माँ गंगा को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
स्पर्श गंगा टीम से सावित्री मंगला,मितुषी, गीता कारगी,नीलकमल,आशा धस्माना,हेमा बिष्ठ, दमयंती नेगी, ममतेश चहल मीनाक्षी तोमर ,प्रिया पेगोवाल,सुमनलता,कमला केंथोला, प्रभा भट्ट, मंजू रावत सुनीता प्रजापति सुनीता सैनी ,रुचि,अल्का सैनी सहित सैकड़ों महिलाओं ने आरती में प्रतिभाग किया।