मेयर आरती भण्डारी का बड़ा फैसला,नवरात्रों में श्रीनगर में बंद रहेंगी मीट-मांस की दुकानें
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भण्डारी ने नवरात्रों के पावन अवसर पर नगर क्षेत्र में मीट-मांस की दुकानों को बंद रखने का बड़ा निर्णय लिया है। यह फैसला धार्मिक भावनाओं के सम्मान और नगर में आध्यात्मिक एवं शुद्ध वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। मेयर आरती भण्डारी ने बताया कि नवरात्रों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु व्रत रखते हैं और माता रानी की पूजा-अर्चना में लीन रहते हैं। ऐसे में नगर में मांस विक्रय को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है,ताकि धार्मिक आस्था और परंपराओं का सम्मान किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध केवल नवरात्रों की अवधि तक रहेगा,जिससे श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का अवसर मिल सके। नगर निगम प्रशासन ने इस संबंध में सभी मीट विक्रेताओं को निर्देश जारी कर दिए हैं और उनसे सहयोग की अपील की है। नगर निगम की ओर से यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इस आदेश का पालन सही तरीके से हो। नगरवासियों ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं का सम्मान मान रहे हैं और मेयर के इस निर्णय की सराहना कर रहे हैं।