सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हरिद्वार पुलिस की कसरत
मनीष शर्मा
हाइड्रा,क्रेन,जेसीबी के स्वामियों व चालकों के साथ की गई बैठक आयोजित
हरिद्वार। दुर्घटना संभावित स्थलों पर वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए थानाध्यक्ष सिड़कुल मनोहर भंडारी द्वारा आज सिडकुल प्रशासन से मिलकर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए जगह चिन्हित किए गए।
इसके अतिरिक्त सिडकुल क्षेत्र में हो रहे एक्सीडेंट के रोकथाम एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए हाइड्रा, क्रेन,जेसीबी के स्वामियों और ड्राइवरों की मीटिंग ली गई तथा ऐसे स्थिति में सहयोग करने की अपील करने के साथ ही शाम के समय कंपनियों की छुट्टी के वक्त इनका आवागमन रोकने और नियंत्रित गति से चलाने के निर्देश दिए गए।