हरिद्वार के दो सितारे बने रियलिटी शो के विजेता
शोएब राणा
हरिद्वार। अंशुल चतरथ और हेमंत धीमान ने अपनी अद्भुत प्रतिभा के दम पर "India's Talent Fight Season-4" का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन अंशुल और हेमंत ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका दिल जीतते हुए विजेता का ताज अपने सिर सजाया।
फिनाले में दोनों कलाकारों की प्रस्तुति ने न केवल जजों को प्रभावित किया, बल्कि दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी इस ऐतिहासिक जीत से हरिद्वार का नाम पूरे देश में गर्व से ऊंचा हुआ है।
जीत के बाद अंशुल चतरथ ने कहा, "यह हमारे लिए सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सपना था, जिसे हमने कड़ी मेहनत और समर्पण से पूरा किया है। हरिद्वार की मिट्टी ने हमें जो सीख दी, वही आज हमें इस मुकाम तक ले आई।"
वहीं, हेमंत धीमान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "इस सफर में हमारे परिवार, दोस्तों और गुरुजनों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। यह जीत सिर्फ हमारी नहीं, बल्कि पूरे हरिद्वार की है। हम अपने शहर को गर्व महसूस कराने के लिए आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहेंगे।"
हरिद्वार में दोनों विजेताओं के घर और आसपास जश्न का माहौल है। परिवार, दोस्त और प्रशंसक इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं और अंशुल व हेमंत के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
जल्द ही अंशुल और हेमंत को टीवी पर भी देखा जा सकेगा, क्योंकि "India's Talent Fight (ITF)" का प्रसारण जल्द ही 9XM चैनल पर किया जाएगा। उनके प्रशंसक अब टीवी स्क्रीन पर उनकी शानदार परफॉर्मेंस का आनंद ले सकेंगे।