मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत ऋषिकेश के 60 बच्चों ने दिया बैटरी टेस्ट
मनन ढींगरा
ऋषिकेश। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड संख्या 1 से संख्या 40 तक के 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालकों का प्रथम चरण बैटरी टेस्ट आज श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के क्रीड़ा मैदान में संपन्न हुए । इसमें 60 बालकों ने प्रतिभाग कर अपने बैटरी टेस्ट दिये।
कल श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में ही उपरोक्त वार्ड एवं 8 वर्ष से 14 वर्ष आयुवर्ग की बालिकाओं के प्रथम चरण के बैटरी टेस्ट लिए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी पंकज कुमार सती व्यायाम शिक्षक पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश ने बताया कि प्रथम चरण में चयनित होने वाले उदीयमान खिलाड़ियों के दिनांक 8 एवं 9 अप्रैल 2025 को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईo डीo पीo एलo ऋषिकेश में द्वितीय चरण के बैटरी टेस्ट लिए जाएंगे।
उक्त कार्यक्रम के संपादन में नगर निगम ऋषिकेश के खेल समन्वयक श्री चन्द्रपाल सिंह रा.उ.मा.वि.पशुलोक , पंकज सती पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल, विकास नेगी श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज, श्रीमती इन्दु काला र. बा. इ.का. ऋषिकेश, श्रीमती मोनिका चौहान हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इण्टर कालेज श्रीमती पूनम विष्ट, प्रवीण रावत श्री भरत मन्दिर इण्टर कालेज ऋषिकेश, शुभम पाल कोच आदि ने निर्णायक के दायित्वों का निर्वहन किया।
नगर निगम ऋषिकेश से प्रत्येक आयु वर्ग में 6-6 बालक एवं बालिकाओं का चयन जनपद स्तर हेतु किया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं के साथ उनके शिक्षक टीम प्रभारी व्यायाम शिक्षक सहित भरत मंदिर इण्टर कॉलेज के सम्मानित शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।