कनखल पुलिस ने एक वारंटी दबोचा
पृथु त्रिपाठी
हरिद्वार। न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटो की शत प्रतिशत तामील किये जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया है. उपरोक्त आदेश के अनुपालन में न्यायालय द्वारा जारी वारंटो की तामील में थाना कनखल पुलिस द्वारा 1 वारण्टी अर्नव सचदेवा पुत्र श्री विनोद सचदेवा नि0 96 न्यू मोहन एन्कलेव जमालपुर कला राजागार्डन कनखल को गिरफ्तार किया गया। वारण्टी/अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम
01. उप निरीक्षक ललित मोहन अधिकारी
02. कानि0 प्रलव चौहान।