बाबा गरीब दास महाराज की पावन समाधि पर विशाल संत समागम हुआ आयोजित
बाबा गरीब दास महाराज की पावन समाधि पर विशाल संत समागम हुआ आयोजित
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार 2 जनवरी।सर्वानंद घाट के सामने भूपतवाला में गंगा के किनारे पडने वाली बाबा गरीब दास महाराज की पावन समाधि पर एक विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर बोलते हुए कुटिया के महंत धुनागिरी धुनी दास महाराज ने कहा बाबा गरीब दास महाराज इस पृथ्वी लोक पर भक्तों के लिए साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे उनके दर पर जो भी झोली फैला कर आया वह अपनी मन्नतो के पूर्ण होने पर बाबा के दर से झोलियां भरकर हंसते गाते अपने घर को गया बाबा की समाधि से आज तक कोई खाली हाथ नहीं गया जो भी मन में मन्नत लेकर आया उसकी सभी मन्नतें बाबा गरीबदास महाराज ने पूर्ण की इस अवसर पर बोलते हुए संत रविंद्र दास महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर गुरु जनों का पावन सानिध्य पावन गंगा के समान है जिसने डुबकी लगाई उसका लोक और परलोक दोनों सुधर गये गुरु का ज्ञान मनुष्य के भाग्य का उदय कर देता है जो लोग गुरु के बताये मार्ग पर चलते हैं उनका सदैव कल्याण होता है भगवान हरि की उन पर विशेष कृपा बरसती है इस अवसर पर दिल्ली से पधारे भक्त श्री रविंद्र ने कहा परम पूज्य गुरुदेव इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान की गंगा थे भक्तों को सत्य की राह दिखाने वाले परम तपस्वी संत थे ऐसे सतगुरु के श्री चरणों में हम बारंबार नमन करते हैं इस अवसर पर महंत शंकर दास महाराज महंत संतोष महाराज महंत कन्हैया गिरी महाराज श्री रविंद्र श्याम गिरी महाराज महंत शुक्र गिरी महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज , सतपाल सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे