पीएम श्री जीजीआईसी ज्वालापुर नोडल केंद्र के तहत छात्राओं ने जन जागरण रैली निकालकर गंगा में किया दीपदान
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। पीएम श्री जीजीआईसी ज्वालापुर नोडल केंद्र के अंतर्गत 27 मार्च को आनंदमयी सेवा सदन विद्यालय की छात्राओं ने एक जनजागरण रैली निकाली तथा शाम को वृहद दीपदान का कार्यक्रम विद्यालय के अपने गंगा घाट पर संपादित किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सुंदर रंगोली बनाकर पानी में घुलनशील आटा व कच्ची मिट्टी के दिए,कपूर इत्यादि को प्रकाशित कर गंगा मां की आरती की व दीपदान किया। इस अवसर पर सौ मछलियां गंगा में प्रवाहित की गई जो गंगा में मौजूद काई इत्यादि गंदगी को साफ करने का काम करती हैं।
नोडल प्रभारी श्रीमति पूनम राणा तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति लक्ष्मी,विशिष्ट अतिथि श्रीमति मीना आहूजा,अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्रीमति टीका थापा,कार्यक्रम प्रभारी श्रीमति सोनिया,श्रीमति विनीता,श्रीमति सोनू और विद्यालय की छात्राएं कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।