सीआईएसएफ ने रोमांचक क्रिकेट मैच में भेल की टीम को हराया
अंशु वर्मा
हरिद्वार। 31 मार्च को सी. आई. एस. एफ व बी. एच. ई. एल के बीच खेले गए मैच में सी.आई. एस. एफ ने जीत हासिल की। यह मैच डी.पी.एस. रानीपूर के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। टॉस बी.एच. ई. एल के कप्तान रोहित ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बी.एच. ई. एल की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए । बी. एच. ई. एल के संदीप कुमार ने सर्वाधिक 33 रन बनाए । सी. आई. एस. एफ की तरफ से अभिषेक श्रीवास्तव 3 विकेट और रॉबीन कुमार ने 2 विकेट एव विवेक शर्मा (वरिष्ठ कमान्डेन्ट) ने 1 विकेट लिया व राकेश कुमार ने 1 विकेट लिया।
20 ओवर में 160 रन बनाने उतरी सी. आई.एस.एफ टीम ने २० और वे ओवर के अंतिम बॉल पर 160 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली। यह मुकाबला 3 विकेट से सी. आई. एस. एफ ने जीत लिया। सी. आई. एस. एफ की तरफ से दिपक मदनावत ने सर्वाधिक 75 (41) रन बनाए। यह मैच अंतिम ओवर में सत्यपाल चौहानू एवं एस. के. शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए जिता दिया।