मसूरी कांग्रेस भवन में महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने खुलवाया काफल सिलाई केन्द्र
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी में महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मसूरी के कांग्रेस भवन में डीएलएफ फाउंडेशन द्वारा काफल सिलाई केन्द्र का शुभारंभ किया गया है जिसका शुभारम्भ कांग्रेस की नेत्री मजू भंडारी द्वारा पारंपरिक रिबन काटकर किया गया। मंजू भंडारी ने कहा कि जसबीर कौर द्वारा लगातार महिलाओं को रोजगार और उत्थान के लिये विभिन्न योजनाओं के माध्यम के कार्य करती रहती है जो कि सहराहनीय कदम है। उन्होने कहा इस प्रकार, सिलाई केंद्रों का शुभारंभ महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें न केवल आर्थिक रूप से स्वतंत्र बना रहा है, बल्कि उनके सामाजिक और मानसिक विकास में भी मददगार साबित होगा। जसबीर कौर ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने, आत्मनिर्भर बनने और आर्थिक रूप से सशक्त बनने में मदद करना है। जिसको लेकर उनके द्वारा सीलाई केन्द्र का शुभारंभ किया गया है, जहां महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, और अन्य हस्तशिल्प कौशल सिखेगी। उन्होने कहा कि महिलाएं सिलाई का काम सीखकर अपने घर से काम कर सकती हैं, जिससे उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता मिलती है। वे घर पर ही काम करके अपनी आय बढ़ा सकती हैं। यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनायेगी, जिससे वे अपने परिवार के लिए अतिरिक्त आय उत्पन्न कर पायेगी और समाज में अपनी भूमिका को मजबूती से स्थापित कर पायेगी।
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, सभासद रूचिता गुप्ता, पूर्व सभासद रमेश भंडारी, जगपाल गुसाई आदि मौजूद थे।