मसूरी में रिक्शा श्रमिकों की छह विधवाओं की समाजसेवी हेमंत नेगी व लव जैन ने की आर्थिक मदद
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी हेमंत नेगी व लव जैन ने छह रिक्शा श्रमिकों की विधवाओं को आर्थिक सहायता दी। इस मौके पर समाजसेवी हेमंत नेगी ने कहा कि दिल्ली निवासी लव जैन के सहयोग से उनके द्वारा मसूरी के रिक्शा श्रमिकों की छह विधवाओं को 5100 रुपये प्रति महिला को देकर मदद की है। उन्होंने कहा वह लगातार मसूरी और आसपास के क्षेत्र में जाकर जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे है जिससे उनको लाभ मिल सके। पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि मसूरी निवासी हेमंत नेगी द्वारा समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है जो एक सराहनीय पहल है उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में जहा लोग स्वार्थी हो गए है अपने अपनो को नही पहचान रहे है वह हेमंत नेगी द्वारा लव जैन के मार्गदर्शन में जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि हेमंत व लव स्वयं अपनी संस्सादनो से लोगो की मदद कर रहे है उनकी कोई संस्था नहीं है।
इस मौके पर डा. रेशमा शाह, विजय बिंदवाल, रूचिता गुप्ता, मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत चौहान आदि मौजूद रहे।