मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज में आंतरिक शिकायत और संवेदनशील मुद्दों को सुलझाने के लिए कमेटी का गठन
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज में आंतरिक शिकायत और संवेदनशील मुद्दों को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी की अध्यक्षा जूही सबरवाल व सचिव दीक्षा माटा के नेतृृत्व में इस वर्ष की प्रथम बैठक हुई। उच्च न्यायालय की अधिवक्ता हरजीत कौर ने कमेटी में बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम व कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न अधिनियम पर विस्तार से चर्चा की। इन अधिनियमों से संबंधित विषयों पर कमेटी के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। मनोज सेली (एडवोकेट), विजेन्द्र नेगी (नगर पालिका परिषद, मसूरी), अजय आर्य (एडवोकेट), डॉ स्नेहा पवार, हिमानी जोशी कुमाईं, बीना विनसेंट, सुनीता जखमोला व वनीता रावत इस कमेटी के अन्य सदस्य हैं।