श्रीनगर में धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। रोजेदारों ने ईद की नमाज अदा कर देश-प्रदेश की तरक्की,अमन चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी। रोजेदारों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। श्रीनगर में सुबह साढे आठ बजे ईदगाह में इमाम मुफ्ती जुबेर और जामा मस्जिद में हाफिज राकिब ने नमाज अदा करवाई। इस दौरान देश में अमन आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द की दुआ की। हजारों मुस्लिम भाइयों ने एक साथ हाथ उठाकर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। साथ ही एक-दूसरे के गले लगाकर ईद की बधाई दी।