एएचटीयू ने कई बालक बालिकाओं को भिक्षावृत्ति के अंधकार से मुक्ति दिलाई
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/ पीयूष सूरी
हरिद्वार। अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे एक महीने के ऑपरेशन मुक्ति अभियान(भिक्षा नहीं शिक्षा दे) के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक महिला सुरक्षा एवं तकनीकी, अविनाश वर्मा क्षेत्राधिकार ज्वालापुर/ऑप्स (नोडल अधिकारी ÀHTU) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के प्रभार में आज दिनांक 2/4/2025 आपरेशन मुक्ति अभियान" भिक्षा नहीं शिक्षा दे"की जोत से कई बालक बालिकाओं के वर्तमान जीवन को भिक्षावृत्ति रूपी अंधकार से मुक्त करवाया गया और स्वर्णिम उज्वल भविष्य की ओर ले जाने की कोशिश करते हुए चार बालिकाओं को कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रानिमाजरा में प्रवेश दिलवाया गया ।
जब आपरेशन मुक्ति अभियान टीम जनपद हरिद्वार द्वारा लालजीवाला बस्ती में जनजागरुक चौपाल लगाई तो उक्त चार बालिकाओं के परिजनों द्वारा अपनी आर्थिक स्थिति के कारण बालिकाओं से तिलक लगा कर भिक्षावृत्ति करने की बात कही गई ऐसी ही स्थिति अन्य बालक बालिकाओं के परिजनों की थी जब मौके पर काउंसलिंग कर परिजनों व बालक बालिकाओं को समझाया गया तो उक्त चार बालिकाओं के शिक्षा के प्रति लगाओ को देखकर इन्हें छात्रावास हेतु चुनाव किया गया इसके अतिरिक्त अन्य बालक बालिकाओं को निकट राजकीय प्रथमिक विद्यालय/आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रवेश दिलवाया गया।
आज सुबह से ही पूर्ण हरिद्वार जनपद में स्थान स्थान पर जन जागरूक गोष्ठी ,चौपाल आयोजित की गई।
विभिन्न विद्यालयों/छात्रावास में में प्रवेश मिलने पर बालक बालिकाओं के परिजनों द्वारा अपरेशन मुक्ति टीम हरिद्वार का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए अन्य बालक बालिकाओं के परिजनों को भी जागरूक करने में पूर्ण सहयोग देने का वादा किया गया ।
ऑपरेशन मुक्ति टीम : जनपद हरिद्वार
1 निरीक्षक श्री विजय सिंह
2 हेकाoराकेश कुमार
3 काo मुकेश कुमार
4 काo दीपक चन्द
5 काo जयराज सिंह
6 मकाo बबीता
7 मकाo गीता।