गंगा में डूबे युवक का शव एसडीआरएफ ने बरामद किया
सचिन आर्य
हरिद्वार। 2 अप्रैल 2024 को समय लगभग 8:45 पर एसडीआरएफ टीम को रायसी चौकी से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम कमल s/o श्री जनेश्वर प्रसाद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम रसूलपुर,बुग्गावाला, जो रायसी में रहकर मजदूरी कार्य करता था नहाते वक्त पैर फिसलने के कारण गंगा नदी में डूब गया है। एसडीआरएफ टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची परंतु गंगा में पानी का बहाव तेज व अत्यधिक अंधेरा होने के कारण रात्रि में सर्चिंग संभव न हो पाने के कारण आज पुनः सुबह टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की सर्चिंग की गई डीप डाइविंग व अन्य माध्यमों से सर्चिंग करने पर टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की बॉडी को बरामद कर मौके पर मौजूद सिविल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
टीम में प्रभारी SI आशीष त्यागी Addsi पर्वेंद्र धस्माना,HC कपिल कुमार कांस्टेबल सुमित कुमार ,गुड्डू कुमार,नवीन कुमार, अक्षय कुमार अनुज कुमार व चालक राहुल कुमार शामिल रहे।