मसूरी पुलिस ने छात्रों को महिला अपराध,बाल अपराध व साइबर अपराध को लेकर किया जागरूक
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी में पुलिस द्वारा मसूरी कोतवाल संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में मसूरी के छात्रों को महिला अपराध ,बाल अपराध और साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी। एसएसपी देहरादून के निर्देश के बाद मसूरी पुलिस द्वारा निर्मला इंटर कॉलेज बार्लाेगंज मसूरी जनपद देहरादून में मसूरी कोतवाल और एसआई ज्योति पंवार द्वारा महिला अपराध / बाल अपराध /साइबर अपराध के संबंध में अभियान चलाकर स्कूल के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों को जागरूक किया गया और इसके अतिरिक्त छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण भी सिखाए गए । इस कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को उनके अधिकारों, जिम्मेदारियों और समाज में उनके योगदान के बारे में जागरूक करना है। साथ ही, साइबर अपराध के बढ़ते खतरे और इससे बचने के उपायों के बारे में भी छात्रों को जागरूक किया जाता है। पुलिस ने छात्रों को समाज में उनके योगदान और भूमिका के महत्व के बारे में बताया।उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों का सही मार्गदर्शन और शिक्षा उनके जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाती है। छात्रों के पास बहुत अधिक शक्ति और संभावनाएं हैं, लेकिन सही दिशा में उनका उपयोग करना जरूरी है। पुलिस ने छात्रों को यह भी समझाया कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पुलिस ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बारे में छात्रों को जागरूक किया। जैसे कि ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर बुलिंग, पहचान की चोरी और डेटा सुरक्षा के खतरे। छात्रों को साइबर सुरक्षा के उपाय बताए गए, जैसे मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल, अनजान लिंक से बचना, और निजी जानकारी साझा करने से बचना।यह भी बताया गया कि अगर कोई साइबर अपराध का शिकार हो तो उसे तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए।
इस मौके पर कांस्टेबल सुनीता शाह ,.कांस्टेबल अरविंद गुसांई और कांस्टेबल चंद्रप्रकाश मौजूद थे।