श्री गुरु राम राय इंटर कालेज सहसपुर का वार्षिक परीक्षाफल घोषित
सचिन शर्मा
देहरादून। श्री गुरु राम राय इंटर कालेज सहसपुर में 29 मार्च 2025 को विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया ! इस कार्यक्रम में अनुनाद पब्लिक स्कूल चांदपुर की प्रधानाचार्या सुनीता रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रविन्द्र सैनी ने मुख्य अतिथि को उपहार देकर उनका स्वागत और सम्मान किया और साथ ही विद्यालय के वरिष्ठतम प्रवक्ता और परीक्षा प्रभारी आलोक बिजल्वाण को भी वार्षिक परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु उपहार प्रदान किया । इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने विद्यालय की सभी कक्षाओं के मानीटरों को तथा कक्षाओं में प्रथम , दि्वतीय, तृतीय रहे छात्र छात्राओं को उनका वार्षिक रिपोर्ट कार्ड और उपहार देकर सम्मानित किया। कक्षा 9 में अदिती , अनिकेत, आंचल कंडवाल ने तथा कक्षा 11 में आशीष कुशवाहा, जैबिश, और शना कौसर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आगे भी कठिन परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया और कहा कि कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। अंत में प्रधानाचार्य ने भी सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी और मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के इतिहास प्रवक्ता जयन्त कुमार सिंह ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।