चित्रकला को सन्नद्ध करते हैं शीला संचेती के चित्र
सचिन शर्मा
कोलकाता। कोलकाता की जेमिनी राय आर्ट गैलरी में चित्रकार शीला संचेती के चित्रों को अन्य प्रमुख चित्रकारों के साथ प्रदर्शित किया गया ।
जानकारी देते हुए शीला संचेती ने बताया कि उनके चित्र मूंगा सिल्क कपड़े पर वाटर कलर से बनाये हुए हैं। कुछ चित्रों को उन्होंने वॉटमैन पेपर पर बनाया है, इन चित्रों को रंग देने के बाद अनेक बार पानी में डुबाया जाता है, जिससे उनमें रंगों का अनावश्यक उभार समाप्त होता है और रंग चित्र में स्वाभाविक लगते हैं। उन्होंने बताया कि इन चित्रों में कभी भी सफेद रंग का प्रयोग नहीं किया जाता, बल्कि जहाँ सफेद रंग आवश्यक हो, वहाँ क़ागज़ को बेरंग ही छोड़ दिया जाता है।
शीला संचेती के चित्र अत्यंत मोहक हैं और चित्रकला को अपनी सुंदरता से सन्नद्ध करते हैं।