महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मसूरी में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मसूरी का वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ ओमप्रकाश नौटियाल वरिष्ठ वैज्ञानिक यूर्सक उत्तराखंड द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने सभी मौजूद अतिथियों का स्वागत व परिचय कराया। कन्या भारती की छात्रों द्वारा तिलक एवं बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। सरस्वती वंदना के साथ ही नन्हे मुन्ने छात्रों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य ने वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि 645 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें से 173 ने विशेष योग्यता से 186 प्रथम श्रेणी 191 द्वितीय श्रेणी 95 तृतीय श्रेणी से पास हुए । प्रधानाचार्य ने कहा कि यह परिणाम केवल अंकों के आधार पर नहीं अपितु आपके व्यवहारिक ज्ञान का भी आकलन करता है अंक हमें केवल एक कक्षा से दूसरी कक्षा में जाने के लिये करते हैं। उन्होनेकहा कि व्यवहारिक ज्ञान हमें जीवन भर आगे बढ़ाने में सहायक होता है । उन्होंने विद्यालय को वर्षभर की गतिविधियों एवं प्रतियोगिता के परिणाम की भी घोषणा की। परीक्षा परिणाम परीक्षा प्रमुख शैलेंद्र जोशी विनीता पवार एवं रमेश चंद्र डिमरी द्वारा किया गया ।समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कार्णवाल ने सभी छात्र-छात्राएं को वर्ष भर के परिणाम प्राप्त करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके जीवन में निरंतर आगे बढ़ाने के लिए कठिन परिश्रम करना है तभी अच्छा परिणाम प्राप्त होता है इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी वितरण किए गए। मुख्य अतिथि डा ओमप्रकाश नौटियाल ने कहा कि यह केवल एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम ही नहीं अपितु सभी के लिए एक प्रोत्साहन सर्व मार्गदर्शन का भी कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि आज केह पीडी के लिए सबसे अच्छा अवसर है कि आप हमारी वेबसाइट (यूर्सर) का उपयोग कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होने कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिये सभी को एकाग्रचित होना आवश्यक है सभी का आत्मविश्वास मजबूत होना चाहिए।प्रधानाचार्य द्वारा सर्वश्रेष्ठ वक्ता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा, चन्द्र प्रकाश गोदियाल, मनमोहन कर्णवाल, अशोक अग्रवाल, माधुरी शर्मा, जयवंती कर्णवाल, रश्मि कर्णवाल सहित कई लोग मौजूद थे।