मसूरी में प्रीपेड बिजली के मीटर लगाने को लेकर हुआ विरोध
सुनील सोनकर
देहरादून। उत्तराखंड एकता संघर्ष समिति के तत्वाधान में प्रीपेड बिजली के मीटर लगाने के विरोध में मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर लोगों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि अगर प्रदेश सरकार ने मसूरी में प्रीपेड बिजली के मीटर लगाये तो आंदोलन किया जायेगा। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रकाश राणा ने कहा कि उत्तराखंड में प्रीपेड बिजली मीटर लगाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण होगा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बिजली उत्पादन करने वाला प्रदेश है, व यहां से दूसरे राज्यों में बिजली भेजी जा रही है लेकिन अडानी ग्रुप ने उत्तराखंड में प्रीपेड मीटर लगेगे इसके लिए अलग से एंड्राइड मोबाइल लेना होगा, उसके बाद उसमें मीटर संख्या व सिस्टम डालना होगा ऐसे में लोग इसे नहीं कर सकते। उन्होने कहा कि भाजपा के विधायक खजानदास ने इसका खुलकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि रिचार्ज होने के बाद ही बिजली मिलेगी जबकि मसूरी में गरीब व अनपढ लोग भी रहते है, वह इस व्यवस्था को करने में सक्षम नहीं है न हीे मोबाइल को चलाना जानते है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को परेशान करना चाह रही है उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि प्रीपेड मीटर लगाने की योजना को समाप्त करें व पूर्व की भांति बिजली के बिलों को रहने दें ताकि लोगों को परेशान होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को इतनी चिंता है तो पहले अपने मंत्रालयों व घरों में लगाये तो इसकी हकीकत का पता चल जायेगा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच में अध्यक्ष देवी गोदियाल ने कहा कि मसूरी में प्रीपेड मीटर जनहित में नहीं है उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश की सरकार जबरदस्ती जनविरोधी कानूनों को लागू करना चाहती है जिसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा।
इस मौके पर केडी नौटियाल, शहर अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल, सुबोध रावत, सलीम अहमद, सुनील पंवार, मनमोहन, विशेश्वर जुयाल, गोविंद कंडारी, सुभाष असवाल, अजय राणा, योगेश, पियुष कंसल, हरपाल खत्री, साहिद अंसारी, असलम खान, सोबन पंवार, नफीसा बानों, इमराना, विजय लक्ष्मी, ममता राव, अनवर खान, गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे।