श्री पृथ्वीनाथ मंदिर में विराजमान हुई अयोध्या के श्री राम मंदिर की पावन ज्योति
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। मंहत रवींद्र पुरी के पावन सानिध्य में आगामी श्री बालाजी जन्मोत्सव के पावन पर्व पर निकलने वाली श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के लिए दर्शनीय श्री अयोध्या जी रामलला मंदिर की पवित्र ज्योत श्री पृथ्वीनाथ जी मंदिर में विराजमान हुई।
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि लगभग 20 घंटे की यात्रा के पश्चात आज निजी वाहन में अयोध्या जी श्री राम लला मंदिर से पवित्र अखंड ज्योत देहरादून के अग्रवाल भवन अग्रवाल धर्मशाला गांधी रोड में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए इसके पश्चात महाराजा अग्रसेन जी जिन जो श्री राम जी के वंशज हैं उन्होंने श्री पवित्र जोत के दर्शन किए पवित्र ज्योत को सजी हुई गाड़ी में विराजमान किया गया जहां सभी ने दर्शन किए और जोत पर पुष्प वर्षा की इस अवसर पर जय श्री राम के जोरदार जय घोष के साथ वातावरण श्री राममय हो गया।
ढोल नगाड़ों के साथ हुआ प्रस्थान
इसके पश्चात आगे आगे ढोल नगाड़े ध्वज और भजन कीर्तन करते हुए पवित्र ज्योत अग्रवाल धर्मशाला से गांधी रोड आढत बाजार सहारनपुर चौक से होते हुए श्री पृथ्वीनाथ जी मंदिर में विराजमान हुई जहां आचार्य भारत भूषण भट्ट जी ने पवित्र जोत का पूजन किया और सामूहिक आरती कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर भक्त जनों ने पुष्प वर्षा शीतल पेय वितरण आइसक्रीम आदि वितरण कर जोरदार स्वागत किया पवित्र ज्योत आगामी आयोजन तक मंदिर में विराजमान रहेंगी।
भव्य आतिशबाजी ने किया सभी को आकर्षित
3 अप्रैल को आएगी मेहंदीपुर राजस्थान से बालाजी की पवित्र ज्योत
सेवादल द्वारा अवगत करवाया गया कि आगामी 1 अप्रैल को मेहंदीपुर राजस्थान प्रस्थान किया जाएगा वहां से पवित्र जोत 3 अप्रैल को जनपद देहरादून में विराजमान होगी जहां प्रथम दर्शन आदर्श मंदिर पटेल नगर में होंगे और वहां से भजन कीर्तन करते हुए पवित्र ज्योत श्री पृथ्वीनाथ जी मंदिर में विराजमान होगी।
कल शुभ मुहूर्त में होगी घट स्थापना
नवरात्रों के पावन पर्व पर चल मंदिर में शुभ अवसर पर घट स्थापना होगी और मां भगवती को चोला अर्पण कर उनकी पूजा अर्चना की जाएगी तथा श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ भी होंगे और हरियाली के प्रतीक जौं बोए जाएंगे और मां की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित होगी।
इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर पुष्पेंद्र गिरी जी आचार्य भारत भूषण भट्ट दिलीप सैनी रजनीश यादव पंकज शर्मा प्रदीप गोयल राजेंद्र आनंद नवीन गुप्ता विक्की गोयल रोहित अग्रवाल कपिल गुप्ता शरद गोयल नीरज गोयल दीपक मित्तल कान्हा मित्तल संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।