नवरात्र में मांस की दुकानें बंद करने की मांग को लेकर विहिप,बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा नवरात्रि पर्व पर शहर भर में खुली मास की दुकानों को 9 दिनों के लिए बंद करने के संदर्भ में जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया उपस्थित बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रशासन ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप्पी साध लेता है अगर प्रशासन के द्वारा इन मांगों को स्वीकार न किया गया तो बजरंग दल को स्वयं सड़कों पर उतरना पड़ेगा। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी कपिल जी द्वारा उक्त ज्ञापन को लिया।
हिंदू धार्मिक आस्था का प्रतीक माता वैष्णो देवी के नवरात्रि पर्व दिनांक ३० मार्च से प्रारंभ हो रहा है जो आगामी ६ अप्रैल तक रहेंगे शहर भर में हर्षोल्लास का वातावरण होता है।
पूजा पाठ के लिए हिंदू घरों की महिलाएं पुरुष बाजारों में पूजा पाठ की सामग्री व पूजन हेतु सभी मंदिरों मे संख्यात्मक भीड़भाड़ होती है। और इसमें सबसे अत्यधिक स्थिति खराब कालिका माता मार्ग जहां पूरी तरह से हिंदू मानबिंदुओं को कुचला जा रहा है और मां कालिका भवन व सिंन्दूरिया हनुमान मंदिर जाने के मुख्य मार्ग के मध्य में स्थित खुले मांस की दुकाने व शहर भर में खुली मांस बिक्री की दुकाने हिंदू आस्था को आहत कर ठेस पहुंचती है और इस पवित्र पर्व का चिढ़ाने व हिंदू धर्म का अपमानित करती प्रतीत होती है । अतः जिला प्रशासन द्वारा इन सभी खुले मांस की दुकानों को नवरात्रि पर्व व प्रतिएक मंगलवार के दौरान सख्ती से बंद कराया जाए।
मौके प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा प्रांत पदाधिकारी विश्व हिंदू परिषद नवीन गुप्ता, अध्यक्ष अनिल मेसोन, मंत्री विशाल चौधरी, अनिल चौहान, अध्यक्ष राजेश सोमवंशी,अमन स्वेडिया ,यशविंदर चौधरी, संदीप वाधवा हरीश सेठी , सुबोध अंकुर कुकरेजा राशिराम वर्मा, मनोज सिंह बिष्ट पवन कुमार, शम्भू लाल वर्मा, अमरदीप आदि बजरंगी उपस्थित थे।