श्री पृथ्वीनाथ मंदिर में भगवती पूजन के साथ मनाया गया रामनवमी का उत्सव
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। महंत रवींद्र पुरी महाराज के पावन सानिध्य में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में आज मां भगवती के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री के साथ ही श्री रामनवमी का पवन पर्व मनाया गया।
कंजिकाओ का पूजन
आज मंदिर में दिगंबर दिनेश पुरी जी वह भक्त जनों ने कंजिकाआओ का पूजन किया गया सर्वप्रथम पवित्र गंगाजल से चरण पखारे गए इसके पश्चात उनको हलवा पुरी चने नारियल मिष्ठान इत्यादि का भोग अर्पण किया गया और मस्तक पर तिलक कर उन्हें श्रृंगार की सामग्री आदि भेंट की गई और शीश झुकाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री राम नवमी का पावन पर्व
श्री राम नवमी के पावन पर्व पर मंदिर में अयोध्या वह मेहंदीपुर बालाजी से विराजमान पवित्र ज्योत के सम्मुख विगत 5 अप्रैल से प्रारंभ हुई श्री अखंड रामायण पाठ ने आज आरती भजन कीर्तन के पश्चात विश्राम लिया जैसे ही दोपहर के 12:00 बजे वैसे ही श्री राम धुन के साथ और जय श्री राम के जोरदार जय घोष से श्री राम जी के जन्म की पूजा अर्चना की गई
चोला अर्पण
आज पूरण गुप्ता अमित गुप्ता के साथ ही उनके परिवार में मंदिर में विराजमान श्री राम परिवार की पूजा अर्चना के पश्चात उनको सुंदर वस्त्र अर्पण किया तथा उनकी पूजा अर्चना की गई
भंडारा
दोपहर में भंडारा प्रारंभ हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
श्री बालाजी शोभायात्रा को लेकर बैठक
श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर आगामी 12 अप्रैल 2025 को निकालने वाली श्री बालाजी महाराज की भविष्यवाणी यात्रा के साथ ही 30 अप्रैल 2025 को होने वाले 21 कन्याओं के समूह की बात को लेकर आज मंदिर प्रांगण में एक धर्म सभा की गई जिसमें सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं उपस्थिति रही
501 महिलाओं की होगी कलश यात्रा
सेवादल द्वारा अवगत करवाया गया कि या शोभा यात्रा में मात्र कुछ ही दिन शेष रह गए हैं इसमें हमेशा की बात भी लगभग 501 मातृशक्ति एक जैसे परिधान में अपने शीश पर कलश धारण कर यात्रा में चलेंगे सेवादल द्वारा साड़ी देने पर सजा हुआ कलश धर्मार्थ भेंट किया जा रहा है
ड्रोन से होगी फूलों की वर्षा
सेवादल द्वारा अवगत करवाया गया की यात्रा में जनपद रुड़की से ड्रोन आ रहे हैं जो पूरी यात्रा पर पुष्प वर्षा करेंगे
सामाजिक धार्मिक संस्थाएं रही उपस्थित
आज बैठक में श्री श्याम सेवा मंडल गली डकरा श्री श्याम प्रेमी परिवार बाबा बालक नाथ जी समिति शनि सेवा समिति श्री राम मंदिर दीपलोक गोगा पीर जी की माडी गीता भवन दून वैली व्यापार मंडल अग्रवाल समाज देहरादून उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल सभा आदि के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे
इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी आचार्य भारत भूषण भट्ट आशीष उनियाल नवीन गुप्ता दिलीप सैनी, मल्लिका, श्रवण गोयल नवीन सिंघल सुरेश गुप्ताअर्चना सिंघल रीना मित्तल अवंतिका मित्तल अचल पुंडीर इंद्रेश सनूजा नवीन गुप्ता विक्की गोयल विवेक श्रीवास्तव रोहित अग्रवाल राजेंद्र आनंद एडवोकेट राजकुमार गुप्ता शैलेंद्र सिंघल कान्हा मित्तल दीपक मित्तल संगीता गुप्ता मेघा गर्ग प्रीति गुप्ता कान्ता अग्रवाल आदि भक्त जन उपस्थित रहे।