शशि सती को सहकारिता शक्ति सम्मान मिलने पर बार एसोसिएशन श्रीनगर ने खुशी जताई
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। जिला सहकारी बैंक कर्णप्रयाग की शाखा प्रबंधक शशि सती को सहकारिता शक्ति सम्मान से सम्मानित किये जाने पर बार एसोसिएशन श्रीनगर ने खुशी व्यक्त की है। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के सदस्य अर्जुन सिंह भण्डारी एवं बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप पांथरी ने शशि सती शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक कर्णप्रयाग को उत्कृष्ट कार्य हेतु सहकारी मंत्री डॉ.धन सिंह रावत द्वारा सहकारिता शक्ति सम्मान दिये जाने पर सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का हार्दिक आभार व्यक्त किया। अनूप पांथरी ने कहा कि शशि सती सहकारिता विभाग में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने पूर्व में जिला सहकारी बैंक गोपेश्वर में शाखा प्रबंधक रहते हुए उत्कृष्ट कार्य किया एवं वह पूरे गोपेश्वर नगर में अपने सहज,सुलभ स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। ऐसे समय में उन्हें माननीय सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत द्वारा सहकारिता शक्ति सम्मान से सम्मानित किया जाना स्वागत योग्य कदम है जो कि प्रेरणादायक है।
खुशी व्यक्त करने वाले अधिवक्ताओं में अनूप पांथरी संरक्षक,अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी,सचिव ब्रह्मानंद भट्ट,कोषाध्यक्ष सुबोध भट्ट,विवेक जोशी,विकास पन्त,पूर्व अध्यक्ष दीपक भण्डारी,सह सचिव देवी प्रसाद खरे,प्रदीप मैठाणी पूर्व सहसचिव,बलवीर सिंह रौंतेला,ओमप्रकाश मैठाणी,सुरेन्द्र सिंह रौथाण आदि शामिल थे।