हनुमान जन्मोत्सव को भव्य बनाने को लेकर विहिप बजरंग दल ने की चर्चा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर प्राचीन शिव हनुमान मंदिर पर आज हनुमान जन्मोत्सव को भव्य बनाने पर लेकर सभी से चर्चा वार्ता हुई कलयुग के जीवित देव हनुमान जी के जन्मोत्सव को भव्य बनाने के लिए बजरंग दल ने कमर कसते हुए 12 अप्रैल को हिंदू नेशनल कालेज से सुबह 10:00 बजे एक विशाल दुपहिया वाहन रैली का आवाहन किया है जो सनातनी हिंदुओं की एक जूट और शक्ति को दर्शाता हुआ दिखाई देगा नगर भ्रमण करने के लिए सभी हनुमान भक्त हनुमान भक्ति में मस्त हनुमान भजनों पर नाचते गाते हर्षोल्लास से हिंदू नेशनल इंटर कालेज से सहारनपुर चौक प्रिंस चौक ,गांधी रोड, दर्शन लाल चौक पलटन बाजार झंडा बाजार कावली रोड होते हुए हिंदू नेशनल कालेज पर उक्त दुपहिया वाहन रैली का समापन होगा रैली को लेकर तमाम तैयारियां चल रही है जो कार्यक्रम से समय पूर्व हो जाएगी व्यवस्था के बाद सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।
कार्यक्रम में शिवांश गुप्ता, अमन राजवंशी हरीश पन्नू अनिल चौहान अनीता चौहान संदीप ठाकुर गौरव तोमर व अन्य सैकड़ो हनुमान भक्त राम भक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।