जीरो जोन क्षेत्र में ई रिक्शा व ऑटो संचालन प्रतिबंधित करने पर चालकों ने जताया विरोध
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। भीमगोडा हरकीपौड़ी क्षेत्र के आटो रिक्शा बैटरी रिक्शा चालकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होश में आओ गरीबों पर जुल्म ना बाद के नारे लगाये साथ ही हरिद्वार के व्यापारी,पुलिस प्रसाशन के खिलाफ भी बैटरी रिक्शा चालक व आटो रिक्शा चालकों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया! बैटरी रिक्शा आटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष अशोक कश्यप ने प्रधान टाइम्स से वार्ता में कहा पुलिस प्रसाशन ने जीरो जोन श्रैत्र जो भीमगोडा से पोस्ट आफिस तक का श्रैत्र में आता है! इस श्रैत्र में बैटरी रिक्शा आटो रिक्शा की ऐन्टरी बंद कर दी है! उन्होंने कहा जब हमने पुलिस के अधिकारियों से इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा जीरो जोन श्रैत्र में तीन पहिया वाहनो की जीरो जोन श्रैत्र में ऐन्टरी बिलकुल बंद रहेगी! अध्यक्ष अशोक कश्यप के इस सवाल पर की यदि तीन पहिया वाहन जीरो जोन श्रैत्र में ऐन्टरी बिलकुल बंद की जा रही है तो फोर विलर की ऐंटरी भी जीरो जोन श्रैत्र में बंद की जाये तो पुलिस ने कहा बैटरी रिक्शा व आटो रिक्शा की ऐंटरी बंद की जा रही है! अशोक कश्यप ने कहा पुलिस व प्रसाशन व व्यापारीयो के इस प्रकार के रवैये से गरिब बैटरी रिक्शा चालकों व आटो रिक्शा चालकों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है! यदि प्रसाशन ने अपना निर्णय नही बदला तो आगामी 15 अप्रैल से आंदोलन और बडें पैमाने पर किया जायेगा! और आगामी चुनाव में गरीब मजदूर आटो रिक्शा चालक व बैटरी रिक्शा चालक पुष्कर सिंह धामी सरकार को हराने के लिए भी कमर कस लेगा।