बेस अस्पताल में भर्ती 250 मरीजों को फल,दूध का किया वितरण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। नवरात्रि के शुभ अवसर पर रामनवमी के दिन बेस अस्पताल श्रीकोट में फल दूध बिस्कुट वितरण किया गया। स्व.चन्द्रशेखर डोभाल शास्त्री मेमोरियल धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा बेस अस्पताल श्रीकोट में इमरजेंसी वार्ड महिला प्रसव और जनरल वार्ड व अन्य सभी वार्डो में भर्ती मरीजों पर उनके परिजनों के बीच फल दूध बिस्कुट वितरण किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक पी.बी.डोभाल ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय लोगों की सेवा ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है,और इस सेवा कार्य में भाग लेने वाले सभी साथियों और सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद करता हूं। इस ट्रस्ट के माध्यम से समय-समय पर गरीबों एवं जरुरतमंदों की मदद की जाती है और शिक्षा के क्षेत्र में स्कूली बच्चों को कपड़े,स्वेटर,किताब काफी देकर मदद की जाती है और ट्रस्ट के माध्यम से आगे भी असहाय गरीबों जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहन लाल जैन,ट्रस्ट के अध्यक्ष देवी प्रसाद घिल्डियाल,श्रीनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवेश जोशी,रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एस.पी.घिल्डियाल,मुकेश सेमवाल,विनोद डोभाल,एडवोकेट सुधीर उनियाल,दिनेश कंडारी,रुचि डोभाल,प्रक्षित कंडारी, नरेंद्र सिंह मियां आदि लोग उपस्थित मौजूद थे।