आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
सचिन शर्मा
रुड़की/हरिद्वार। उप प्रतिनिधि सभा जिला हरिद्वार की सौजन्य से आर्य समाज की 150 वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा प्रातः 9:00 बजे आर्य समाज, रामनगर रुड़की से प्रारंभ होकर होते हुए होते हुए आर्य उपवन मैं संपन्न हुई।
इस शोभा यात्रा में डॉक्टर योगेश शास्त्री, आचार्य योगेंद्र मेधावी , आचार्य रामकृष्ण, दीनदयाल वेदालंकार, डॉक्टर सविता प्रबुद्ध विद्वान गढ़ ने उपस्थित होकर यात्रा को सुशोभित किया।
शोभा यात्रा को संपन्न कराने में संदीप यादव मंत्री रामनगर, डॉ श्याम सिंह, विशाल वर्मा, रविंद्र कुमार, सोमपाल सिंह, मनोज कुमार, चौधरी सत्यपाल सिंह मंत्री आर्य समाज बीटी गंज, प्रताप सिंह, , एसएस चौहान, उर्मिला राठी, ललिता आर्या, पुरोहित निरंजन, प्रवीण कुमार राठी, करुणा आर्यों, सतीश आर्य, महेंद्र आहूजा, कुंवर पाल, धनीराम सैनी,विजय सिंह वर्मा, उदयवीर सिंह आर्य समाज प्रधान बेटी गंज, हरफूल राठी, राजकुमार अनेजा, मनोज शर्मा, आलोक द्विवेदी आदि ने योगदान दिया।
अंत में सभी भक्तजनों ने ऋषि लंगर का आनंद लिया।