स्काउट गाइड प्रादेशिक कैम्प में छात्रों ने सीखे आकस्मिक सुरक्षा तैयारी के गुर
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर बर्तवाल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली के स्काउट गाइड प्रादेशिक कैम्प में निपुण रोवर / रेंजर के पांच दिवसीय परीक्षा जांच शिविर में छात्र-छात्राओं ने आकस्मिक तैयारी एवं सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण लिया। जिसमें नियम प्रतिज्ञा,सिद्धान्त,स्काउट चिह्न,प्रार्थना,झण्डा गीत,राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय झण्डों के प्रकार,आग जलना एवं बुझाना,कम्पास की जानकारी एवं मानचित्रण करना,लकड़ी के डण्डों की मदद से विभिन्न सुरक्षा सामग्री बनाना,झूले,पुल,झोपड़ी तथा प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के नियमों का परीक्षण लिया गया तथा अन्त में सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा के उपरान्त प्रमाण पत्र दिए गये। कार्यक्रम में रेंजर लीडर डॉ.रेनू सनवाल ने बताया कि पोखरी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की निपुण प्रथम प्रशिक्षण परीक्षा रही है। उन्होंने बताया कि पोखरी क्षेत्र भूकम्प जोन-4 में होने पर इस क्षेत्र के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण की अति आवश्यकता है। उन्होंने कैम्प में सहयोग के लिए क्षेत्रीय संचालक प्रो.सतेन्द्र कुमार,एल.टी रोवर एवं संचालिका गायत्री साहू,प्री.एल.टी.रेंजर का धन्यवाद ज्ञापित किया।