विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 305 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर तहसील परिसर पौड़ी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों,कार्मिकों,वकीलों,पुलिसकर्मियों,मीडियाकर्मियों व अन्य आमजन की बीपी,शुगर,खून की जांच,आंख,कान,मुख स्वास्थ्य जांच सहित अन्य जांचें की गई। सोमवार को तहसील पौड़ी में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 305 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया,जिसमें 113 व्यक्तियों द्वारा बीपी व शुगर की जांच,71 लोगों ने खून की जांच,47 ने आंख की जांच,40 कान व 34 व्यक्तियों द्वारा ओरल (मुख) स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया। तहसील पौड़़ी के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराने आए लोगों को संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज सीनियर डिविजन अकरम अली ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.पारूल गोयल,तहसीलदार दीवान सिंह राणा,डॉ.शशांक,डॉ.कंचन,डॉ.मेधा,डॉ.नीति,जिला सलाहकार पीसीपीएनडीटी श्वेता गुसाईं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।