मसूरी में पर्यटन सीजन को लेकर पालिकाध्यक्ष ने ली बैठक,होटल पर पार्किंग न होने पर होगी कार्यवाही
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी में पर्यटन सीजन को लेकर पालिका सभागार में बैठक आयोजित की गई जिसमें मसूरी शहर की सफाई व्यवस्था, पार्किग, अतिक्रमण, गोल्फ कार्ट और शटल सेवा को लेकर चर्चा की गई। नगर पालिका के सभासदों ने सड़क किनारे अनाधिकृत पार्किग, पर्यटन सीजन में होटल और गेस्ट हाउस संचालकों द्वारा पर्यटकों से ओवर रेट लिये जाने, मालरोड में अवियवस्थित तरीके से गोल्फ कार्ट के संचालन और मसूरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण को लेकर कहा गया। सभासदो ने कहा कि मसूरी पर्यटकों पर आधारित है पर्यटकों को बेहतर मुलभूत सुविधाये उपलब्ध हो इसको लेकर मसूरी में पर्यटन से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मसूरी के स्टेक होल्डर्स को संयुक्त रूप से योजनावद तरीके से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित समय में किसी भी प्रकार के वाहन मालरोड पर संचालित ना हो इसके लेकर स्थानीय लोगों को भी बनाए गए नियमों का पालन करना होगा। उन्होने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पर्यटन की सुविधाओं को बेहतर बनाना, पर्यटकों के अनुभव को सुखद बनाना, और किसी भी प्रकार की समस्याओं का समाधान करना है। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में गोल्फ कार्ट को संचालित करने के लिये पॉलिसी बनानी चाहिए उन्होंने कहा वर्तमान में 14 रिक्षा चालक गोल्फ कोर्ट चल रहे है जिससे उनकी आय में कई गुना इजाफा हुआ है और वह मालरोड में जाम का भी कारण बन रहे है वही अन्य रिक्षा चालको की आय में कमी हुई है ऐसे में नगर पालिका प्रशासन सभी रिक्षा चालको को एक नजर से देखकर पालिसी बनाये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बिना सोचे समझे मसूरी में शटल सेवा शुरू किये जाने को लेकर पालिका के 70 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर दिये गए है जबकि सटल सेवा पूरी तरह से फेल है उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन देहरादून में बैठकर मसूरी के पर्यटन सीजन को लेकर योजना बना रहा है जिसको लेकर स्थानीय स्टेक होलडरो की राय नही ली जा रही है। उन्होने कहा कि मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएषन मसूरी में मालरोड में गोल्फ कार्ट संचालन का विरोध करेगे। मसूरी पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि बैठक में पर्यटन सीजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव आये है जिसको लेकर जल्द वह अधिकारियों के साथ बैठक का उसको लागू करने का काम करेगे। उन्होंने कहा कि मसूरी झूलाघर से लेकर गोल्फ कार्ट का संचालन की जाएगी व अन्य रूटो कं गोल्फ कार्ट का संचालन किया जायेगा। उन्होने कहा मसूरी नगर पालिका में कर्मचारियो की भारी कमी है जिस कारण मसूरी की व्यवसथाओं को दुरूस्त करने में दिक्कते आ रही है मसूरी में पुलिस फोर्स की भी भरी कमी है। उन्होने कहा कि मसूरी में कई होटल है जिनके पास मानको के अनुरूप् पार्किग की व्यवस्था नही है जिस कारण मसूरी में जाम की स्थिति उतपन्न होती है उन्होने कहा कि जल्द मसूरी के सभी होटल और गेस्ट हाउस की जांच की जायेगी और जिन होटलो के मानको के अनुरूप् पार्किग की व्यवस्था नही होगी उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि मसूरी में पार्किंग की समस्या भी काफी बड़ी है, खासकर पर्यटन सीजन में। बैठक में पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाने, पार्किंग शुल्क को समुचित तरीके से निर्धारित करने, और पार्किंग व्यवस्था में सुधार किया जायेगा।
इस मौके पर नायब तहसीलदार कमल राठौर, अधिषासी अधिकारी तनवीर मारवाह, रजनीष डोबरीयाल, जगजीत कुकरेजा,अमित गुप्ता,अनिल गोदियाल,ललित काला,संजय अग्रवाल,गौरव गुप्ता, जसबीर कौर,गीता कुमाई,गौरी थपलियाल,विशाल खरोला, शिवानी भारती,अमित भट्ट, पवन थलवाल,बबीता मल्ल,रुचि गुप्ता,महिमा नंद,अजय भार्गव, संजय टम्टा, रंजीत चौहान, नरेश मल्ल, महेश चंद्र,कुशाल राणा सहित कई लोग मौजूद थे।