विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर 7 अप्रैल 2025 को श्रीकोट गंगनाली में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नेशनल मेडिकोस ऑर्गेनाइजेशन की इकाई,वीर चंद्र सिंह गढ़वाली गवर्नमेंट मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट श्रीनगर गढ़वाल द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट गंगानाली में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रकाश ऑप्टिकल्स और कान्हा डेंटल क्लिनिक का सहयोग प्राप्त हुआ। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य स्कूली छात्रों के नेत्र एवं दंत स्वास्थ्य की जांच करना था। कुल 200 छात्र और शिक्षकों की स्क्रीनिंग की गई,जिसमें नेत्र परीक्षण और दंत जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। शिविर का समुचित समन्वय डॉ.अमन भारद्वाज द्वारा किया गया,जिनकी सक्रिय भूमिका से यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो पाया। कार्यक्रम में प्रकाश ऑप्टिकल्स से ऑप्टोमेट्रिस्ट अमर्त्य बड़थ्वाल और कान्हा डेंटल क्लिनिक से डॉ.विकास पोखरियाल ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। साथ ही एमबीबीएस छात्रों में ओम,कार्तिक,कनिष्का,कनिष्क और अन्य सहयोगियों ने भी पूर्ण उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य भीमराज सिंह बिष्ट का विशेष आभार प्रकट किया गया,जिनकी समर्पित व्यवस्था और प्रेरणादायक सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हो सका। इस पहल के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता को बल देने का प्रयास किया गया। एनएमओ श्रीनगर इकाई भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।